बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल बहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में नेपाल और तराई क्षेत्र के साथ बारिश होने से कई नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि बागमती में पानी अभी खतरे के निशान के नीचे है, लेकिन निचले हिस्से में पानी बढ़ने से अब लोग ऊंचे स्थान पर जाने लगे हैं। जहां औराई प्रखंड क्षेत्र के अतरार घाट में चचरी पुल बह गया है, जिसकी वजह से अब लोग आने-जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं, पानी बढ़ने से क्षेत्र की हजारों की आबादी प्रभावित हुई है। इसके कारण लोग अब जान जोखिम में डालकर नांव से नदी पार कर रहे हैं।