Bihar : बिहार में एक शख्स ने गुरु के पद को कलंकित किया है, इसलिए उसे गुरु नहीं कहा जा सकता। उस शख्स ने छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर साजिश कर ससुराल से भी नाता तोड़वाया। फिर भी जब वह उसके हाथ नहीं लगी तब बरगलाकर उसे जहर पिला दिया।
इलाजरत युवती
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली में एक गुरु ने अपनी छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर सच्चा प्यार करने का हवाला देकर उसे जहर पिला दिया। जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तब आननफानन में उसे पातेपुर पीएचसी में ले गये, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि इस मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।
घर पर आता था शिक्षक पढ़ाने
अस्पताल में इलाजरत पीड़िता और उसके परिजनों ने बताया कि दो साल से शिक्षक विकास कुमार घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था। इसी दौरान उसने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। इस बात की जानकारी मिलने पर परिजनों ने लोक लज्जा के डर से छात्रा की अलग शादी कर दी।
सच्चा प्यार करती हो तो इसे पी लो
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद युवक उसके ससुराल भी पहुंच गया। वहां पहुंचकर उसने उसके पति और उसके ससुराल के लोगों को उल्टी सीधी बात बता कर उसके विरुद्ध भड़का दिया। पत्नी के बारे में गलत बात जान कर उसके पति ने उसे मायके पहुंचा दिया। मायके आने के बाद आरोपित शिक्षक फिर उसके घर आने लगा। इस बात को लेकर परिजनों ने कई बार पंचायत भी बुलाई और युवक को घर आने से मना कराया। आरोपित शिक्षक के हरकत से परेशान परिजन युवती की दूसरी शादी करने की तैयारी में जुटे थे। पीड़िता ने बताया कि शादी की तैयारी की जानकारी मिलने पर सोमवार को शिक्षक विकास उसके घर के पास आया और जहरीला पदार्थ का बोतल देते हुए कहा कि अगर तुम मुझसे सच्चा प्यार करती हो तो इसे पी लो। युवती शिक्षक के बहकावे में आकर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसके पीते ही आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। जहर पीने के बाद युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पातेपुर पीएचसी ले गये, जहां से डॉक्टर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में युवती फ़िलहाल जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। परिजनों का कहना है कि शिक्षक शादीशुदा है और उसे दो बच्चे भी हैं।