10:20 AM, 07-Mar-2025
Bihar Budget Session Live: विधानसभा में आज भी हंगामा के आसार, सात विभागों का बजट पेश करेगी नीतीश सरकार
बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज छठा दिन है। आज नीतीश सकार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विभाग, कल्याण विभाग और खेल विभाग समेत विभागों का बजट पेश करेगी। वहीं प्रश्न काल दौरान स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा पर्यटन से संबंधित मामलों पर एनडीए सरकार के मंत्री जवाब देंगे। खास बात यह है कि आज केवल महिला सदस्य सवाल ही पूछेंगी। इधर, महागठबंधन ने सरकार को अलग-अलग मुद्दो पर घेरने का प्लान बनाया है। विधानसभा में इसको लेकर हंगामा के भी आसार हैं। पांचवे दिन यानी बुधवार को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था।