दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास खड़े स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उपचालक को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद एनएच 31 पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस हादसे के बाद एनएच 31 काफी देर तक बाधित रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित पोखरिया के पास की है। मृतक ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी अशोक कुमार के रूप में की गई है, जबकि उपचालक की पहचान मोहम्मद असलम के रूप में हुई है।
घायल उपचालक मोहम्मद असलम ने बताया कि बीती रात पूर्णिया से ट्रक में मुर्गा चारा लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। तभी एनएच 31 के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक अशोक कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उपचालक मोहम्मद असलम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उपचालक का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।