Big Breaking: 10 Rss Volunteers Injured In Knife Attack In Karni Vihar Area, Know What Is The Matter – Amar Ujala Hindi News Live

0
39


Big Breaking: 10 RSS volunteers injured in knife attack in Karni Vihar area, know what is the matter

विधायक गोपाल शर्मा भी घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को एक गंभीर चाकूबाजी की घटना में 10 लोग घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था और प्रसाद वितरण किया जा रहा था। आपसी झगड़े के कारण एक पक्ष ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।

Trending Videos

घटना के बाद सभी घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार अपने जाप्ते के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। 

राज्य के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डॉक्टरों की टीम को निर्देशित कर पुलिस को तुरंत कारवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्थानीय विधायक गोपाल शर्मा भी घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार सभी घायल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here