Big Breach In Security Of Doon Hospital Fake Female Security Guard Was Caught From The Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

0
8


Big breach in security of Doon Hospital fake female security guard was caught from the hospital

दून अस्पताल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


दून अस्पताल की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगी है। मंगलवार को अस्पताल से एक फर्जी महिला सुरक्षाकर्मी को पकड़ा गया है। महिला के पास से एक तथाकथित पहचान पत्र भी बरामद किया गया है। सूत्रों की मानें तो महिला पिछले दो दिनों अस्पताल के वार्ड नंबर-12 (जच्चा-बच्चा वार्ड) में ड्यूटी कर रही थी। महिला को दून चौकी पुलिस को सौंपा गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को कोतवाली भेज दिया है।

Trending Videos

दून अस्पताल की ओपीडी में सुबह के समय एक महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्रेस में टहल रही थी। वहां पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को महिला पर शक हुआ। इसके बाद उसको रोककर पूछताछ की तो पता चला महिला फर्जी सुरक्षा कर्मी है। सुरक्षा कर्मियों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने पूछताछ के बाद महिला को दून चौकी के पुलिस कर्मियों को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक महिला पिछले दो दिनों अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम कर रही थी। महिला ने इन दो दिनों तक अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में ड्यूटी की है।

अस्पताल में भर्ती बच्चों को महिला से हो सकता था खतरा

चूंकि महिला के दो दिनों तक जच्चा-बच्चा वार्ड में ड्यूटी करने की बात सामने आ रही है, ऐसे में वार्ड में भर्ती छोटे बच्चों को महिला से बड़ा खतरा हो सकता था। हालांकि अस्पताल में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक मामला सामने आने के बाद सभी अधिकारी हरकत में आ गए थे। वार्डों में भर्ती बच्चों की गिनती करवा ली गई थी।

अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में फर्जी गार्ड बनकर घूम रही महिला का मामला संज्ञान में आया है। इसके बाद अधिकारी अलर्ट हो गए है। चूंकि यह मामला अस्पताल की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, ऐसे में इसे गंभीरता से लिया गया है। महिला से पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है। सभी सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।  -डॉ. रविंद्र सिंह बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक, दून अस्पताल

ये भी पढ़ें…Uttarakhand:  सत्र चलाने में सत्तापक्ष की मनमानी, बोले नेता प्रतिपक्ष-सरकार का मकसद सिर्फ बजट पारित करना

महिला से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूछताछ की गई है। इस दौरान महिला के परिवार के लोगों से भी बात करने की कोशिश की गई है। इसके बाद महिला को शहर कोतवाली भेजा गया है। -बीना, पुलिसकर्मी, दून पुलिस चौकी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here