Bharatpur: Nursing Worker Slaps Female Patient, Family Members Demand Action From Hospital Superintendent – Amar Ujala Hindi News Live

0
40


Bharatpur: Nursing worker slaps female patient, family members demand action from hospital superintendent

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरबीएम अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को नर्सिंगकर्मी से बार-बार ड्रिप और दवाई बदलने के लिए के लिए कहना भारी पड़ गया। महिला के बार-बार कहने से नाराज नर्सिंगकर्मी ने महिला को इसे लेकर थप्पड़ जड़ दिया, हालांकि महिला भी पीछे नहीं रही उसने भी नर्सिंगकर्मी को थप्पड़ लगा डाले। नर्सिंगकर्मी एवं महिला मरीज के बीच हुई इस हाथापाई में वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कराया। महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक को लिखित में शिकायत देकर आरोपी नर्सिंगकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

महिला मरीज राजवती ने बताया कि वह कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सूरौता की निवासी है और 14 अगस्त देर शाम को मौसमी बीमारी की चपेट में आने के चलते आरबीएम अस्पताल के वार्ड में भर्ती हुई थी। 15 अगस्त दोपहर को ड्रिप खत्म होने से वार्ड में तैनात नर्सिंगकर्मी जयपाल को दूसरी ड्रिप लगाने की बात कही लेकिन 4 से 5 बार कहने के बावजूद नर्सिंगकर्मी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद अचानक पास आकर धक्का मारते हुए थप्पड़ जड़ दिया। बदले में महिला मरीज ने भी गुस्से में आकर नर्सिंगकर्मी में थप्पड़ जड़ दिए।

मामले में मरीज महिला राजवती के परिजनों ने आरबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक नागेंद्र भदोरिया को आरोपी नर्सिंगकर्मी के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर के कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि आरबीएम अस्पताल में यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि अस्पताल स्टाफ द्वारा पहले भी मरीजों के साथ अभद्रता एवं मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। 4 जुलाई को भी अस्पताल में तैनात गार्ड्स के द्वारा एक मरीज एवं परिजनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और आरोपी गार्डों के खिलाफ थाना मथुरा गेट में मामला दर्ज कराया गया था।

लोगों का कहना है कि अस्पताल के अधीक्षक नागेंद्र भदौरिया को कई घटनाओं की लिखित में शिकायत के बाद भी आरोपी स्टाफ के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। यही कारण है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here