मृतका महिला और उसके परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीग जिले के सदर थाना इलाके में गुरुवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। पति-पत्नी अलवर में ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। वह गुरुवार शाम अलवर से भरतपुर अपने घर आ रहे थे।
भतीजे विनोद कुमार ने बताया कि चाचा भागराम (64) और चाची पुष्पा (60) निवासी जगमोहनपुरा थाना सेवर में मकान है। जहां उनके तीन बच्चे रहते हैं। भागराम और पुष्पा अलवर में ही रहते थे। कल वह अपने घर भरतपुर आ रहे थे। इस दौरान पान्हौरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में भागराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चाची पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने जब घटना को देखा तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुष्पा को डीग अस्पताल पहुंचाया गया।
पुष्पा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरबीएम अस्पताल लाने के दौरान पुष्पा ने दम तोड़ दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन को लेकर फरार हो गया। भागराम के शव का पोस्टमॉर्टम डीग में और पुष्पा के शव का पोस्टमॉर्टम भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में करवाया गया।