सड़क हादसे में दो पर्यटकों की मौत
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
बिहार के बेतिया में वाल्मीकिनगर घूमने आए एक बाइक पर सवार दो पर्यटकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य सड़क की है। मृतक बाइक चालक की पहचान रतन भगत के बेटे राहुल कुमार (28) के रूप में हुई है, जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, दूसरे व्यक्ति की पहचान मदन प्रसाद के बेटे विशाल कुमार (30) की मौत इलाज के दौरान हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक सीवान के रहने वाले हैं, जो सीवान से वाल्मीकिनगर घूमने आए थे। इसी दौरान वाल्मीकिनगर से लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गए और दोनों की मौत हो गई। इधर, घटनास्थल पर मौजूद एसआई महेश कुमार ने बताया कि राहुल के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है। जबकि, दूसरे व्यक्ति विशाल की मौत इलाज के दौरान हो गई है।
जानकारी के अनुसार, भेड़िहारी कंपार्ट के पास बाइक सवार चालक बंदर को बचाने के दौरान बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराया। इस घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि, पीछे बैठा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक रास्ते पर घंटों छटपटाता रहा। जब राहगीरों की नजर उसपर पड़ी तो राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वाल्मीकिनगर पुलिस के एसआई महेश कुमार डायल-112 आपात सेवा के वाहन से घायल व्यक्ति को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों सीवान के अस्पताल रोड के रहने वाले है। इनमें से एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करते थे। गर्मी की छुट्टी होने के बाद दोनों अपने दोस्तों के साथ बाइक से वाल्मीकिनगर घूमने गए थे। लेकिन लौटने के दौरान वे हादसे के शिकार हो गए।