Begusarai: Villagers Entered House Alleging Love Affair And Brutally Beat Girl Student, Condition Critical – Amar Ujala Hindi News Live

0
81


Begusarai: Villagers entered house alleging love affair and brutally beat girl student, condition critical

अस्पताल में इलाजरत पीड़ित छात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में एक छात्रा पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर युवक के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव की है। घायल छात्रा की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी मनोज कुमार शाह की बेटी रेशम कुमारी के रूप में की गई है।

घायल छात्रा की मां ने बताया कि गांव के ही रहने वाले संतोष कुमार नामक युवक के परिजनों ने जबरन मोबाइल पर बात करने का आरोप लगाकर घर में घुसकर छात्रा को बेरहमी से लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि लड़के के परिजन लगातार बेवजह कहते हैं कि मेरे बेटे के मोबाइल पर लड़की द्वारा फोन कर बातचीत की जाती है।

वहीं, पीड़ित लड़की का कहना कि इस लड़के से कोई बातचीत नहीं होती है। इसके बावजूद भी लड़के के परिजनों द्वारा घर में घुसकर उससे मारपीट की गई है। पीड़िता की मां ने बताया कि लड़के के परिजन का कहना है कि मेरे बेटे के साथ इसका प्रेम प्रसंग है और मोबाइल पर रात में इससे बातचीत करता है।

बताया जा रहा है कि मारपीट से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं, इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा बीरपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में बीरपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक छात्रा के साथ लड़के के परिजनों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here