Begusarai: Tractor Driver Died Under Suspicious Circumstances, People Block Road; Sand Mafia Accused Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live

0
58


Begusarai: Tractor driver died under suspicious circumstances, people block road; sand mafia accused of murder

घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताने के लिए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के पास की है। मृतक की पहचान लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर अयोध्याबड़ी निवासी कारेलाल राय के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार पिछले एक साल से ट्रैक्टर चलाता है। बीती रात कोई उसे घर से बुला कर ले गया। आज सुबह जब रामदीरी से उजला बालू ट्रैक्टर पर लादकर कर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी ने चंदन कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बालू में ही सिर दबाकर हत्या की है। बालू के अवैध खनन के कारण चंदन कुमार की हत्या की गई है।

फिलहाल इस घटना सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। सिंघौल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।

इधर, ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत से नाराज लोगों ने लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर स्थित एनएच 31 पर शव रखकर जाम लगा कर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, एनएच 31 जाम रहने के कारण गाड़ी की लंबी कतार लग गई है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इसकी सूचना पर लाखों थाना पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई। लोगों का कहना है कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक सड़क जाम रहेगा।

इस दौरान सदर वीडिओ सुदामा प्रसाद ने बताया कि हत्या से नाराज लोगों ने सड़क को जाम किया है। फिलहाल सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मौत के कारण की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गाछी में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की अवैध खनन में ही पीट-पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गड्ढे में बालू डालकर छिपा दिया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here