बुमराह और मंधाना
– फोटो : Screen Grab
विस्तार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक अवॉर्ड के दौरान क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। यह पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित हुआ जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी सहित बोर्ड के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।