05:58 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: जाकिर अर्धशतक से चूके
जाकिर अली न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाने से चूक गए हैं और रन हो गए। जाकिर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 55 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्का की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का स्कोर 230 के पार पहुंच गया है।
05:37 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: बांग्लादेश का स्कोर 200 पार
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है, लेकिन उसने सात विकेट भी गंवा दिए हैं। 44 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 202 रन है। टीम ने अंतिम विकेट रिशाद हुसैन का गंवाया था जिन्हें मैट हेनरी ने आउट किया। रिशाद 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए।
05:09 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: शांतो की पारी समाप्त
विलियम ओ रुर्के ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है। शांतो अच्छी पारी खेल रहे थे और एक छोर से संभाले हुए थे, लेकिन रुर्के की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। शांतो 110 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए।
05:03 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: शांतो ने संभाला
बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को शांतो ने संभाले रखा है। बांग्लादेश ने 118 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शांतो ने जाकिर अली के साथ छठे विकेट के लिए साझेदारी निभाई जिससे टीम का स्कोर 36 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 156 रन हो गया है। शांतो 75 रन और जाकिर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
04:22 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
माइकल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा दी है। बांग्लादेश के 118 रन पर पांच विकेट गिर गए हैं। ब्रेसवेल ने महमूदुल्लाह को आउट किया जो 14 गेंद खेलकर चार रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसवेल का इस मैच का यह चौथा विकेट है।
04:13 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: बांग्लादेश के चार विकेट गिरे
माइकल ब्रेसवेल ने मुशफिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। मुशफिकुर पांच गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर, शांतो क्रीज पर टिके हुए हैं और उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है। बांग्लादेश की बल्लेबाजी धीमी चल रही है और टीम ने पहले 21 ओवर में 86 डॉट गेंदें खेली हैं। 24 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 113 रन बना लिए हैं।
04:01 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता
माइकल ब्रेसवेल ने तौहीद ह्रदोय को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई है और टीम ने 21 ओवर की समापित पर 99 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। ह्रदोय 24 गेंदे खेलकर सात रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर शांतो और मुशफिकुर रहीम मौजूद हैं।
03:52 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: बांग्लादेश की धीमी बल्लेबाजी
शुरुआत में दो झटके लगने के बाद बांग्लादेश की पारी धीमी पड़ गई है। हालांकि, नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर तौहीद ह्रदोय भी हैं। बांग्लादेश ने 18 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 83 रन बना लिए हैं।
03:27 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका
विलियम ओ रुर्के ने बांग्लादेश को दूसरा दिया है। मेहदी हसन मिराज ओ रुर्के की गेंद पर मिचेल सैंटनर को आसान सा कैच देकर आउट हो गए हैं। इस तरह बांग्लादेश ने 64 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। मेहदी हसन 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए।
03:09 PM, 24-Feb-2025
BAN vs NZ Live Match: न्यूजीलैंड को मिली सफलता
माइकल ब्रेसवेल ने तंजिद हसन को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया है। तंजिद ने शांतो के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन इसे ब्रेसवेल ने तोड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। तंजिद 24 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।