Bahraich: Man-eating Wolf Targets Again, Swallows Two-year-old Girl, Injures Old Woman – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


wolf in Bahraich: बहराइच में आदमखोर भेड़िए के हमले जारी हैं। रविवार देर रात उसने एक साल दो साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया। इन घटनाओं से गांव में आक्रोश व्याप्त है। 


Bahraich: Man-eating wolf targets again, swallows two-year-old girl, injures old woman

घटना के बाद गांव में शोक की लहर।
– फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos



विस्तार


 हरदी थाना क्षेत्र में खूनी भेड़िये ने रविवार की रात फिर खूनी खेल खेला। ग्राम पंचायत गरेठी गुरदत्त सिंह के मजरा नववन गरेथी में मां के साथ कमरे में सो रही अंजली (2) पर भोर पहर लगभग 4 बजे हमला किया। भेड़िया मां मीनू के साथ लेटी अंजली को दबोच कर गन्ने की ओर भागा। शोर सुनकर मां मीनू की आंख खुली और उसने शोर मचाते हुए पीछा किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया भाग गया। सूचना पर पहुंची वन टीम ने ड्रोन कैमरे से तलाश शुरू की तो गांव से एक किमी की दूरी पर बालिका का शव पड़ा मिला। शव दिखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Trending Videos

बुजुर्ग महिला को किया गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कालेज रेफर

भेड़िया ने हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा निवासी कमला( 60)  पर भी हमला किया। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे घर के अंदर आंगन मे लेटी कमला पर हमले से वो चीख पड़ी। उनकी चीख सुन पहुंचे परिजनों ने उन्हें आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें  मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here