Bag Snatched From Woman In Kotkapura – Amar Ujala Hindi News Live

0
22


Bag snatched from woman in kotkapura

माैके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद

विस्तार


कोटकपूरा के मुख्य बस स्टैंड के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश नौजवानों ने एक महिला से करीब 6 लाख रुपये की नगदी और अन्य दस्तावेज वाला पर्स छीन लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच का काम शुरू कर दिया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक से सेवामुक्त प्रबंधक विजय अरोड़ा ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दवाई लेने जाना था। वहां से उन्हें पटियाला में खरीदे गए मकान की रजिस्ट्री भी करवानी थी जिसके लिए वह अपने साथ करीब छह लाख रुपये की नगदी लेकर जा रहे थे। यह पैसे सुनीता के पर्स में थे। विजय अरोड़ा अपनी पत्नी को बस स्टैंड के बाहर छोड़कर स्कूटर को घर पर खड़ा करने के लिए चले गए। इसी दौरान शहर की तरफ से आए मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोशों ने सुनीता से पर्स छीना और मोगा रोड की तरफ फरार हो गए। हालांकि सुनीता ने नौजवानों का विरोध किया, लेकिन उनके हाथ में पर्स की सिर्फ बेल्ट ही रह गई जबकि मोटरसाइकिल सवार पर्स लेकर फरार हो गए। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जांच का काम शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त के लिए बस स्टैंड समेत आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें काबू कर लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here