![Bada Naam Karenge Review: राजश्री की वाइब्स, ‘गुल्लक’ सी राइम्स, सोनी लिव की कमाल वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ Bada Naam Karenge Review in Hindi by Pankaj Shukla Rajshri Sooraj Barjatya Palash Vaswani Ritik Ayesha](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/02/06/bugdha-nama-karaga_53d34c742cf5cf304fb564ee39bf008d.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
बड़ा नाम करेंगे
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
बड़ा नाम करेंगे (वेब सीरीज)
कलाकार
रितिक घनशानी
,
आयशा कादुस्कर
,
कंवलजीत सिंह
,
अलका अमीन
,
राजेश जैस
,
चैत्राली लोकेश
,
दीपिका अमीन
,
जमील खान
,
राजेश तैलंग
,
अंजना सुखानी
और
सचिन विद्रोही
लेखक
एस मनस्वी
और
विदित त्रिपाठी
निर्देशक
पलाश वासवानी
निर्माता
राजश्री प्रोडक्शंस
ओटीटी
सोनी लिव
रिलीज
7 फरवरी 2025
गीतकार आनंद बक्षी का गाना याद है न, प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं, कभी दोनों रोते हैं…! देखा जाए तो हर प्रेम कहानी में तकरीबन यही होता है। बस ये दोनों कब हंसते हैं और कब रोते हैं, किसकी वजह से हंसते-रोते हैं, और अपने साथ दर्शकों को हंसा या रुला पाते हैं कि नहीं, इसी में किसी प्रेम कहानी की सफलता या विफलता छिपी होती है। और, पिछले 63 साल से हिंदी फिल्में बनाती आ रही फिल्म निर्माण कंपनी राजश्री प्रोडक्शंस को इसी में महारत हासिल है। इनकी तमाम प्रेम कहानियों में एक सतत अंतर्धारा जो देश, काल और परिस्थितियों से परे होते हुए भी निरंतर दिखती है, वह हैं अमीर परिवारों के पारिवारिक संस्कार। और, हालात के चलते इनके सामने आ खड़े होने वाले किसी गरीब या मिडिल क्लास पिता का अपनी बेटी पर अभिमान और अपने स्वाभिमान के आगे बड़े से बड़े धन कुबेर को बौना साबित कर देना…! ‘मैंने प्यार किया’ याद है ना, जब सुमन का पिता अपने पुराने सखा प्रेम के पिता को उसके घर में रही अपनी बेटी पर हुआ खर्चा बताने को कहता है…!!