Automobile Market Boomed During Navratri Eagerly Waiting For Diwali Dehradun Uttarakhand News In Hindi – Dehradun News

0
28


साल भर लोग वाहन खरीदते हैं। लेकिन नवरात्र से लेकर दिवाली तक वाहन खरीदने को शुभ माना जाता है। इसी के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवरात्र से दिवाली तक वाहनों की बिक्री के लिए खास तैयारियां की जाती हैं।


Automobile market boomed during Navratri eagerly waiting for Diwali Dehradun Uttarakhand News in hindi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Freepik

Trending Videos



विस्तार


नवरात्र पर ऑटोमोबाइल बाजार चहक रहा है, जबकि दिवाली अभी बाकी है। बंपर बिक्री और बुकिंग से इस कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे खिल रहे हैं। माना जा रहा है कि इस त्योहारी सीजन में पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत तक की अधिक बिक्री होगी।

Trending Videos

नवरात्र सीजन की बात करें तो अभी तक विभिन्न कंपनियों की कारों की बिक्री 1000 से ज्यादा हो चुकी है। जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री 1200 के पार पहुंच चुकी है। यूं तो साल भर लोग वाहन खरीदते हैं। लेकिन नवरात्र से लेकर दिवाली तक वाहन खरीदने को शुभ माना जाता है। इसी के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवरात्र से दिवाली तक वाहनों की बिक्री के लिए खास तैयारियां की जाती हैं।

इन सीजन नवरात्र की बात करें तो शुरुआत से बिक्री का रुझान पिछले साल से ज्यादा दिखा। जानकारों की मानें तो वाहनों की बिक्री के पिछले कई साल के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं। चौपहिया वाहनों की बात करें तो नवरात्र में अभी तक रोहन मोटर्स के दो शोरूम में ही माुरति और नेक्सा की 250 से अधिक कारों की बिक्री हो चुकी है। जबकि करीब 375 की बुकिंग हो चुकी है। जो दिवाली तक डिलीवर की जानी है।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here