Aus Vs Sco T20 Live Score: Icc T20 World Cup Australia Vs Scotland Scorecard And Result News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
77


07:35 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 181 रन का लक्ष्य

स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत झटके के साथ हुई। एश्टन एगर ने टीम को तीन रन के स्कोर पर पहला झटका दिया। उन्होंने माइकल जोन्स को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद मोर्चा जॉर्ज मुन्से और ब्रैंडन मैक्कुलन ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की विशाल साझेदारी हुई जिसे मैक्सवेल ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर तोड़ा। उन्होंने मुन्से को 92 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। वह 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, 12वें ओवर में मैक्कुलन जम्पा का शिकार बन गए। उन्होंने 34 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस मैच में मैथ्यू क्रॉस 18, माइकल लीस्क पांच रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, रिची बेरिंग्टन 42 और क्रिस ग्रीव्स नौ रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटकाए जबकि एश्टन एगर, नाथन एलिस और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।

07:19 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड को लगा पांचवां झटका

स्कॉटलैंड को पांचवां झटका माइकल लीस्क के रूप में लगा। उन्हें नाथन एलिस ने मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर रिची बेरिंग्टन और क्रिस ग्रीव्स मौजूद हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 165/5  है।

07:14 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: रिची बेरिंग्टन और माइकल लीस्क ने संभाली पारी

रिची बेरिंग्टन और माइकल लीस्क ने पारी को संभाल लिया है। दोनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 

07:09 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: स्कॉटलैंड के चार विकेट गिरे

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड के चार विकेट गिर चुके हैं। टीम को पहला झटका माइकल जोन्स के रूप में लगा। उन्हें एश्टन एगर ने आउट किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। इसके बाद मैक्सवेल ने जॉर्ज मुन्से को अपना शिकार बनाया। वह 23 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलकर लौटे। जम्पा ने तीसरा विकेट ब्रैंडन मैक्कुलन का लिया। वह 30 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मैक्सवेल ने मैथ्यू क्रॉस को चलता किया। वह 18 रन बनाने में कामयाब हुए।

07:08 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

स्कॉटलैंड : जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, ब्रैड व्हील, सफ्यान शैरी।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, एश्टन एगर।

07:07 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में स्कॉटलैंड हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। 

07:00 AM, 16-Jun-2024

AUS vs SCO Live Score: दो रन पर ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, वॉर्नर एक रन बनाकर आउट, व्हील को मिली सफलता

Live Cricket Score (AUS vs SCO) Australia vs Scotland T20 World Cup 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज टी20 विश्व कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here