अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में एक और शिवसेना नेता पर हमला हुआ है। फरीदकोट की सेंट्रल मॉडर्न जेल में बंद शिव सेना के पदाधिकारी सहित दो के हवालातियों के साथ कुछ कैदियों ने मारपीट कर दी। पीड़ित हवालातियों के पारिवारिक सदस्यों सहित शिवसेना के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश गर्ग ने कहा है कि यदि उक्त पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे।
Trending Videos
राजेश गर्ग ने बताया कि कुछ दिनों पहले मोगा में दो पक्षों के बीच लड़ाई हुई थी, जिसमें अन्य आरोपितों के साथ गगनदीप सिंह का नाम भी शामिल था। शिवसेना के उत्तर भारत के यूथ अध्यक्ष पंकज चोपड़ा व उसकी पत्नी को पुलिस की ओर से कथित तौर पर गलत तरीके से मामले में फंसाया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त लड़ाई में दूसरे पक्ष के घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ-साथ गगनदीप सिंह व पंकज चोपड़ा को भी शनिवार को स्थानीय केंद्रीय मॉडर्न जेल में भेज दिया गया था। पंकज के पिता प्रदीप कुमार व गगनदीप सिंह के पिता रविंदर सिंह दोनों यहां जब अपने बेटों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके बेटों के साथ कुछ कैदियों से मारपीट की। एसएसपी हरजीत सिंह ने कहा कि जेल में दो पक्ष के बंदियों को मेडिकल के लिए लाया गया था और वहीं यह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों को चोट पहुंची हैं।
कैदी ने कमांडो पर किया हमला
इधर, केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद कैदी सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पिछले दो महीने में इस तरह के चार मामले सामने आ चुके हैं। अब जेल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के कमांडो पर हमला किया गया है। केंद्रीय जेल अमृतसर के सहायक सुपरिंटेंडेंट सर्वजीत सिंह के अनुसार जेल की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की कमांडो बटालियन को बहादुरगढ़ से जेल में तैनात किया गया है। कांस्टेबल बलजीत सिंह अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। जेल में बंद कैदी अमनदीप सिंह निवासी सिरसा हरियाणा ने कमांडो पर हमला कर दिया। कैदी के खिलाफ थाना इस्लामाबाद में केस दर्ज किया गया है।