अमृतसर में एनआरआई पर हमला। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के पंजाब में शनिवार को एक एनआरआई पर फायरिंग की घटना मामले में अमृतसर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है।
पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह के अनुसार एनआरआई सुखचैन सिंह पर फायरिंग की घटना दो परिवारों के बीच आपसी दुश्मनी के कारण हुई। दोनों परिवार अमेरिका में रहते हैं और उन्होंने इस घटना को अंजाम देने के लिए पंजाब के शूटरों को हायर किया था। दूसरा परिवार फिलहाल अभी अमेरिका में है, जो मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। होशियापुर में रहने वाले परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वहीं एनआरआई पर फायरिंग करने वाले शूटरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
#WATCH | Amritsar, Punjab: On the incident of firing on an NRI, Amritsar Commissioner Ranjit Singh Dhillon says, “… The firing incident occurred due to mutual rivalry between two families. Both families live in the US and they hired Indian shooters for the task… It is only a… pic.twitter.com/Sse7tOwGMU
— ANI (@ANI) August 25, 2024
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एनआरआई पर हमला करने के बाद शूटरों को अमेरिका से रुपये ट्रांसफर किए गए थे। इसकी जांच की जा रही है कि आरोपियों को कितने रुपये में टारगेट किलिंग करने के लिए कहा गया था। पुलिस जल्द मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी।
एक महीने पहले अमेरिका से लौटे अमृतसर के दबुर्जी निवासी एनआरआई सुखचैन सिंह को शनिवार सुबह बाइक पर आए दो बदमाशों ने घर में घुसकर गालियां मारी थी। इससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया किया गया है।
पांच के खिलाफ केस दर्ज
वारदात पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी पंजाब ने एनआरआई पर फायरिंग की जांच स्पेशल डीजीपी राजेंद्र ढोके को सौंपी गई थी। फायरिंग मामले की जांच के लिए एक टीम को होशियारपुर के टांडा में भेजा गया, जहां एनआरआई का ससुराल है। पुलिस ने एनआरआई के परिवार के बयान के आधार पर ससुराल पक्ष के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।
पांच माह पहले दी थी धमकी
सुखचैन सिंह की पत्नी ने दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। इसी बात को लेकर सुखचैन का ससुराल पक्ष से विवाद है। पांच माह पहले सुखचैन सिंह को ससुरालियों ने फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।