एथलीट वीरपाल कौर के साथ स्पीकर संधवां
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के फरीदकोट की एक महिला एथलीट रुपयों की तंगी के चलते मजदूरी करने के लिए मजबूर थी। आर्थिक तंगी के कारण एथलीट को अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं पर मेडल जीतने वाली एथलीट वीरपाल कौर ऐसी परिस्थितियों से गुजर रही थी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। गरीब घर की बेटी ने खेलों में अपने आप को साबित किया, लेकिन आर्थिक तंगी ने उसके सपने साकार होने से रोक दिए थे। लेकिन अब वीरपाल कौर के सपनों को पंख भी लगेंगे और सपने साकार भी होंगे।
Trending Videos
आर्थिक हालत के कारण मजदूरी करने को मजबूर हुई फरीदकोट के ब्लाक जैतो के गांव अजीत गिल की एथलीट वीरपाल कौर की मदद के लिए कोटकपूरा के विधायक व पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां आगे आए हैं। प्रदेश की एथलीट किसी वजह से पीछे न रहे और उसे भविष्य में कोई परेशानी न आए इसलिए संधवां ने वीरपाल की मदद की है। संधवां ने एथलीट वीरपाल कौर को पढ़ाई जारी रखने के लिए एक लाख रुपये की राशि दी है।
कई पदक जीत चुकी हैं वीरपाल कौर
एथलीट वीरपाल कौर कई पदक जीत चुकी हैं। वह प्रदेश स्तर के मुकाबलों में खुद को साबित करते हुए कई पदक जीतकर प्रदेश व अपने जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। स्पीकर संधवां ने कहा कि वीरपाल कौर के बारे में उन्हें जानकारी मिली तो वह तुरंत वीरपाल कौर से मिलने के लिए उसके घर पहुंचे। विधानसभा स्पीकर संधवां ने उनके घर पर पहुंच कर यह राशि सौंपी।
धान लगाने का काम कर रही थी वीरपाल कौर
संधवां ने कहा कि वीरपाल कौर पुत्री सुखदेव सिंह जोकि एथलीट के साथ साथ पढ़ाई में भी काफी अच्छी है, लेकिन पढ़ाई जारी रखने के लिए धान लगाने का कार्य करना पड़ रहा था जिसकी सूचना मिलते ही वह उसका हौसला बढ़ाने पहुंचे हैं।
खिलाड़ियों के साथ सरकार
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में खेलों व खिलाड़ियों को उत्साहित किया जा रहा है और खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने वीरपाल कौर को उच्च शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ है। भविष्य में भी वह खिलाड़ियों तमाम सुविधाएं देते रहेंगे।