Arvind Kejriwal Attacked The Election Commission And Bjp For Splitting Votes In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


Arvind Kejriwal attacked the Election Commission and BJP for splitting votes in Delhi

अरविंद केजरीवाल
– फोटो : X/AAP

विस्तार


दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में भाजपा गुपचुप तरीके से वोट कटवा रही है। उन्होंने कहा कि शाहदरा विधानसभा में एक महीने में पिछले एक महीने में भाजपा ने 11 हजार 18 वोट कटाने की एप्लीकेशन दी है। यह सिलसिला जारी है। 1000-500 वोट कटवाने की एप्लीकेशन देते हैं।

Trending Videos

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने का आवेदन दिया है। पिछले 1-1.5 महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने का आवेदन दिया है और वो प्रक्रिया चल रही है। आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो कहीं और चले गए हैं या उनकी मौत हो गई है। हमने 500 को रैंडम तरीके से चेक किया। इन 500 में से 372 लोग वहीं (अपने पते पर) रह रहे थे। वो कहीं और नहीं गए। यानी उनकी 75% लिस्ट गड़बड़ है। जब हमने पता किया तो पता चला कि इनमें से ज़्यादातर वोटर आप के वोटर निकले। अगर एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटते हैं तो चुनाव कराने का क्या मतलब है?  एक लाख 86 हजार के करीब वोट हैं, भाजपा इनमें से 11 हजार के लगभग वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे चुकी है। अभी पता नहीं कितनी एप्लीकेशन आएगी।

पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका इसमें संदिग्ध है। जिनको हटाने की एप्लीकेशन आती है उनकी लिस्ट को आयोग की वेबसाइट पर डालना होता है। लेकिन, वहां कुछ नहीं है। केवल 487 एप्लीकेशन दिख रही है, जिसमें वोटर को हटाने की एप्लीकेशन हैं। जबकि चुनाव आयोग इन पर कार्रवाई कर चुका है। चुनाव आयोग चोरी-छिपे भाजपा की एप्लिकेशन पर काम कर रहा है। 14 विधानसभा में जनकपुरी विधानसभा से भाजपा की ओर से 6 हजार के करीब वोटर को हटाने की एप्लीकेशन आई है। संगम विहार में पांच हजार, आरके पुरम में चार हजार के करीब एप्लिकेशन मिली हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here