![Bihar: ऑटो ओवरटेक कर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते में हुईं 3 घटनाओं पर INDIA ने सुशासन सरकार को घेरा Arrah Crime: Businessman returning home from shop with his son shot dead, attacked after overtaking auto](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/17/arrah-crime-businessman-returning-home-from-shop-with-his-son-shot-dead-attacked-after-overtaking_60d43e1c244ab470c505abcbffb0d7fc.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक व्यवासायी मुनमुन साह, परिजनों से मिलने पहुंचे इंडिया प्रत्याशी सुदामा प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के आरा में आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त व्यवसायी दुकान से बेटे के साथ ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। घटना पीरो-बिहिया स्टेट हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्तिया टोला के पास घटी। घटना के सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नगर स्थित कोतवाली मोहल्ला निवासी दिवंगत हीरालाल साह के बेटे मुनमुन साह (59) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह 40 वर्षों से बिहिया ओवर ब्रिज स्थित जज बाजार में आलू का व्यवसाय करते थे। जो रोजाना सुबह पांच बजे घर से बिहिया अपने दुकान जाते थे और आलू बेचकर शाम को जगदीशपुर घर लौट जाते थे। गुरुवार को दुकान बंद कर अपने बड़े पुत्र सोनू कुमार के साथ आटो पर बैठकर जगदीशपुर अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान त्रिमुर्तिया और देवघर के बीच ऑटो को ओवरटेक कर बाइक सवार तीन बदमाश उन्हें गोली मारकर फरार हो गए, जिससे घटनास्थल पर ही मुनमुन साह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुनमुन साह की छाती में दाहिनी तरफ गोली लगी और बाईं तरफ से होकर बाहर निकल गई। घटना के बाद जगदीशपुर और बिहिया में हड़कंप मच गया।