Army Havildar Martyred In Landmine Blast In Poonch – Amar Ujala Hindi News Live

0
12


Army havildar martyred in landmine blast in Poonch

सुरक्षाबल (फाइल फोटो)
– फोटो : एजेंसी

विस्तार


पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सावजियां सेक्टर में सोमवार देर शाम बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का हवलदार बलिदान हो गया। बलिदान जवान की पहचान सेना की 25 आरआर के हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा निवासी चेन्नई के रूप में हुई है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम करीब पौने चार बजे की है। मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में सेना की 25 आरआर के जवान जीरो लाइन के पास थानेदार टेकरी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान हवलदार वरिकुंटा बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन वह जख्मों का ताव न सहते हुए देश के लिए बलिदान हो गए।

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने बलिदानी को दी श्रद्धांजलि

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने बलिदानी हलवदार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सैन्य प्रवक्ता ने एक्स पर डाली पोस्ट में लिखा कि हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स और सभी रैंक 25 आरआर के बहादुर जवान को श्रद्धांजलि देते हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here