अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक (एएमआरयू) ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 20 अगस्त तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक।
– फोटो : संवाद
विस्तार
नीट पेपर लीक के चलते करीब दो माह से अटकी एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन काउंसलिंग आखिर शुरू हो गई है। काउंसलिंग नीट प्रवेश परीक्षा 2024 की मेरिट के आधार पर शुरू हुई है। हिमाचल के छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की 1,015 सीटें भरी जाएंगी। अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक (एएमआरयू) ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
शेड्यूल के मुताबिक 20 अगस्त तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। अंत में एक स्ट्रे राउंड भी करवाया जाएगा। एएमआरयू ने काउंसलिंग प्रक्रिया को 30 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। एएमआरयू नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मेडिकल यूजी की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने विवि की वेबसाइट को निरंतर चेक करने और शेड्यूल के मुताबिक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।