मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी चार पांच नौजवान कलाकारों के साथ एक बार जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे तो एक युवती तेजी से भागती हुई आई और इन लड़कों में से एक का ऑटोग्राफ लेकर चली गई। सागर सरहदी बोले, “मैंने ‘कभी कभी’, ‘सिलसिला’, ‘चांदनी’, ‘नूरी’ जैसी फिल्में लिखी, मुझे नहीं पूछा और इससे ऑटोग्राफ लिया जा रहा है!” ये बात उन दिनों की है जब उभरते कलाकार संजीव तिवारी ने डीडी मेट्रो पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘सुपरस्टार’ जीता था। सिद्धार्थ जाधव इसके रनर अप थे और विनीत सिंह प्रतिभागियों में से एक। तब से संजीव तिवारी तमाम धारावाहिकों में नजर आते रहे लेकिन ‘सुपरस्टार’ जीतने के बाद जिस मौका का वादा उनसे टिप्स म्यूजिक कंपनी न किया था, वह कभी पूरा नहीं हुआ। संजीव अपनी पत्नी राखी के साथ मिलकर इन दिनों अंग्रेजी कार्यक्रमों का हिंदी अनुवाद करते हैं और उनकी डबिंग करते हैं। इस बार के अपना अड्डा स्टार हैं यही संजीव तिवारी। उनके संघर्ष की कहानी, उन्हीं की जुबानी…
Trending Videos
पिता के साथ भटकता रहा बचपन
मेरी हाई स्कूल तक की पढ़ाई ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा, सोनभद्र से हुई। पिताजी गिरिवरधारी तिवारी यूपी के बिजली विभाग में काम करते। उनका तबादला जौनपुर हो गया तो इंटर मैंने पब्लिक इन्टर कॉलेज, केराकत जौनपुर से किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने इलाहाबाद (अब प्रयागराज) आया और हरिश्चंद्र महाविद्यालय, वाराणसी से स्नातक किया। हम लोग पांडेपुर, वाराणसी में 1989 से रहते आ रहे हैं। पिछले साल पिताजी के देहांत तक सभी लोग वहीं रहते थे। फिर माताजी भाई के पास झारखंड आ गई। बनारस में मझले भैया का परिवार रहता है। मेरी पत्नी राखी भी कलाकार हैं और वह भी डबिंग व ट्रांसलेशन का काम करती हैं।
दिल्ली में रंगमंच बना पहली पाठशाला
मुंबई आने से पहले मैंने दिल्ली में खूब रंगमंच किया। सबसे पहला ग्रुप था नटखट। उसी ग्रुप से पहला नाटक ‘आज अपना भी सच लगा झूठा’ किया जिसके निर्देशक थे राजेश तिवारी। मैंने इसमें एक आतंकवादी और एक पुलिस के सिपाही की छोटी से भूमिका की थी। पीयूष मिश्रा, भानु भारती, बी एम शाह जैसे निर्देशकों के साथ भी काम किया। ‘ना होता मैं तो क्या होता’ नाटक में मैंने मिर्जा गालिब का मुख्य किरदार किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की परीक्षा भी मैंने पास की लेकिन चार दिन की कार्यशाला के बाद मेरे चयन नहीं हो सका। और, मैं मुंबई आ गया।
Vijay Varma: ‘बैंक खाते में केवल 18 रुपये थे, घर से कोई पैसे भी नहीं लिए’, संघर्ष के दिनों को याद कर बोले विजय
छोटे परदे ने बना दिया ‘सुपरस्टार’
तब करवट बदलने को भी जगह नहीं थी