Anand Karaj Of Anmol Gagan Mann Took Place In Nabha Sahib Gurudwara, Advocate’s Bride Became A Minister – Amar Ujala Hindi News Live

0
175


Anand Karaj of Anmol Gagan Mann took place in Nabha Sahib Gurudwara, Advocate's bride became a minister

अनमोल गगन मान का आनंद कारज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान आज शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत जीरकपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाभा साहिब में बलटाना निवासी एडवोकेट शाहबाज सोही के साथ की। अनमोल गगन मान द्वारा पीच रंग का लहंगा और हरे रंग की चुन्नी जबकि लड़के ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी हुई थी थी। दोनों की शादी बेहद साधारण तरीके से हुई जिसमें सिर्फ उनके परिवार वाले, रिश्तेदार और खास दोस्त ही शामिल हुए।

शादी के बाद दोनों ने सभी मेहमानों के साथ लंगर खाया। शादी के बाद निजी पैलेस में पार्टी रखी गई है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के अलावा पंजाब सरकार के अन्य मंत्रियों और विधायकों पहुंचने की भी चर्चा बनी हुई है। 34 वर्षीय अनमोल गगन मान मानसा की जमपल हैं, जिन्होंने 2004 से 2013 तक अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2014 से पंजाबी गायकी का सफर शुरू किया 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। साल 2022 में वह खरड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं।  पार्टी ने उन्हें पर्यटन समेत चार विभागों का मंत्री बनाया।

अनमोल गगन मान के पति की शादी जीरकपुर के बलटाना इलाके के दिवंगत कांग्रेस नेता रविंदर सिंह कुकू सोही के छोटे बेटे शाहबाज सोही से हुई है, जो इस इलाके के बड़े जमींदार हैं। शाहबाज सोही की मां शीलम सोही ने साल 2002 में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गईं। लंबे समय तक अकाली दल में रहे सीलम सोही ने एक महीने पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शाहबाज सोही के दादा स्वर्गीय बलबीर सिंह बलटाना निर्दलीय विधायक रह चुके हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी की, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से शादी की, कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आईपीएस ज्योति यादव से शादी की, पार्टी की सबसे छोटी उम्र की विधायिका नरेंद्र कौर भराज ने पार्टी के नेता मनदीप सिंह से शादी की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here