Amritsar Nri Attack Accused Caught From Hoshiarpur Attack On Police Team Two Accused Injured In Firing – Amar Ujala Hindi News Live

0
37


Amritsar NRI Attack Accused caught from Hoshiarpur attack on police team two accused injured in firing

जानकारी देते अमृतसर के पुलिस कमिश्नर।
– फोटो : संवाद

विस्तार


अमृतसर में एनआरआई सुखचैन सिंह पर फायरिंग के मामले में होशियारपुर से सोमवार को पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम आरोपी गुरकीरत सिंह और सुखविंदर को हथियार बरामद करने के लिए सोमवार देर शाम को गांव वल्ला की नहर के किनारे लेकर पहुंची थी। जहां पर दोनों ने जमीन में दबे हथियार निकाल कर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान दोनों आरोपियों गोलियां लगने से दोनों घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

Trending Videos

पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों की तरफ से इस संबंध में बताया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और एनआरआई पर गोली चलने की साजिश के अहम खुलसे किए हैं। घायल दोनों शूटरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले पुलिस ने मामले में एनआरआई के पूर्व ससुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआरआई पर गोली चलाने और जान से मारने की सुपारी यूएसए से दी गई है। मामला पारिवारिक रंजिश का ही निकला।

पहले पकड़े गए थे ये आरोपी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरवन सिंह निवासी गांव बैंस टांडा होशियारपुर, जगजीत सिंह उर्फ जग्गू तरनतारन, चमकौर सिंह उर्फ छोटू निवासी तरनतारन, दिगंबर अतरी निवासी गली गंगा पिपल नजदीक एसबीआई बैंक और अभिलाष भास्कर निवासी कटरा आहलूवालिया के रूप में हुई है। पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि सुखचैन सिंह के ससुराल वालों ने ही हमले के तुरंत बाद आरोपियों के खाते में 25 हजार रुपये भिजवाए थे, जोकि अमेरिका से ट्रांसफर करवाए गए थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here