Amritsar Commissionerate Police Arrest Accused Of Bank Robbery – Amar Ujala Hindi News Live

0
81


Amritsar Commissionerate Police arrest accused of bank robbery

बैंक लूट के आरोपियों से बरामदगी
– फोटो : twitter

विस्तार


अमृतसर कमिश्नेट पुलिस ने दो दिन पहले तरनतारन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में हुई 12.78 लाख रुपये लूट मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि में से 7 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, पांच कारतूस और एक डमी पिस्तौल भी बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है।

पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुल्तानविंड रोड स्थित भाई मंझ सिंह निवासी सूरज, इंद्रजीत सिंह उर्फ साजन और सुल्तानविंड रोड स्थित गोबिंद नगर निवासी प्रिंस उर्फ शेरा के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि 6 मार्च दोपहर तीन लड़के बैंक में आए, जिनमें से एक के हाथों में पिस्तौल की तरह दिखने वाली कोई चीज थी, डरा-धमका कर कैशियर की सीट से 12 लाख 78 लाख और 122 रुपये लूट कर ले गए। आरोपी बैंक से लूटी राशि एक लिफाफे में डाल कर फरार हो गए। बी डिवीजन थाने की पुलिस ने बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर मलिक सिंह की शिकातयत केस दर्ज कर लुटेरों को काबू करने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वारदात के कुछ ही देर बाद सीआईए स्टाफ-1, सीआईए स्टाफ-2 तथा सीआईए स्टाफ-3 की अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई। वारदात स्थल और आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद लुटेरों की पहचान सूरज (22), इंद्रजीत सिंह उर्फ साजन (19) तथा प्रिंस उर्फ शेरा (32) के रूप में कर ली गई। उन्होंने बताया कि वारदात के 24 घंटों में ही पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया और उनके कब्जे से बैंक से लूटे गए पैसों में से साथ लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए।

डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) हरप्रीत सिंह मंडर ने बताया कि बैंक लूट में शामिल सूरज विरुद्ध शहर के अलग-अलग थानों में वाहन चोरी के सात मामले जबकि इंद्रजीत उर्फ साजन के खिलाफ तीन मामले दर्ज है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here