![Maharashtra: दिल्ली पहुंचे एकनाथ शिंदे, अमित शाह से की मुलाकात, बोले- लाडला भाई पद मेरे लिए सभी चीजों से बड़ा amit shah eknath shinde devendra fadnavis ajit pawar mahayuti meeting in delhi news and updates in hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/28/thavathara-fadanaevasa-ka-satha-ekanatha-shatha_3228f88c6f80de50fd6b443d2c11f774.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे।
– फोटो : ANI
विस्तार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर दिल्ली में महायुति की बैठक शुरू हो गई है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
दिल्ली पहुंचे पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है। लाडला भाई दिल्ली आ चुका है और लाडला भाई पद मेरे लिए किसी भी चीज से बड़ा है। बैठक में हर बात पर चर्चा होगी।
दिल्ली पहुंचने के बाद एकनाथ शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर गए। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिये गये फैसले का पालन करेंगे। बैठक में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी शामिल हो रहे हैं।
शिंदे ने किया था सीएम बनने से इन्कार
बुधवार को ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया था। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।