हत्यारोपी चंदन वर्मा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कंपोजिट स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल व बाइक भी बरामद हो गई है। पुलिस के अनुसार चंदन का शिक्षक की पत्नी से संबंध था। इसका सुनील ने विरोध किया और फिर 2018 में छेड़खानी व एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी से नाराज होकर उसने बृहस्पतिवार देर शाम पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसटीएफ के सीओ ने बताया कि रायबरेली जिले के गदागंज क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। शिक्षक के पिता राम गोपाल ने रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार देर रात एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चंदन ने बताया कि शिक्षक की पत्नी पूनम से उसका संबंध था। बाद रिश्ते बिगड़ गए तो पूरे परिवार की हत्या कर दी।
आज होगा सभी का अंतिम संस्कार
शिक्षक की मां रामरति ने बताया कि बड़ा बेटा मुंबई से आ रहा है। उसके आने पर शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात रही। क्षेत्राधिकार डलमऊ अरुण कुमार, नवहार उप जिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी मौके पर डटे रहे।
परिवार से मिलने पहुंचेंगे राहुल गांधी
अमेठी सांसद केएल शर्मा ने शुक्रवार सुबह शिक्षक के पिता से सांसद राहुल गांधी की मोबाइल पर बात कराई। इस दौरान राहुल गांधी ने घटना पर शोक जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गांव आकर परिवार से मिलने की बात कही। सांसद के एल शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद सोनिया गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है। जल्द ही गांधी परिवार गांव पहुंचेगा।
चंदन ने ससुराल वालों को भी दी थी धमकी
हत्यारोपी चंदन सिर्फ शिक्षक व उनकी पत्नी को ही नहीं परेशान बरता था, बल्कि शिक्षक के ससुराल वालों को भी धमकाता था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं शिक्षक की सास कृष्णावती ने बताया कि चंदन ने उनको भी धमकाया था। कहा था कि दर्ज मामले में सुलह करा दो। यदि सुलह नहीं कराया तो तुमको भी मार देंगे। उसने बदनाम करने की भी धमकी दी थी।
शिक्षक को तीन, पत्नी को दो और बेटियों को लगीं एक-एक गोली
चंदन ने सुनील कुमार को तीन गोलियां मारीं। एक गोली सिर व दूसरी सीने और तीसरी गोली पेट के पास लगी थी। दो गालियां शरीर को पार कर गई थीं, जबकि एक गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी है। पत्नी पूनम भारती को दो गोलियां लगी थीं। एक गोली उसके पेट और दूसरी गोली सीने में लगी। दोनों बुलेट उसके शरीर में फंसी रही। बेटी सृष्टि को एक गोली सीने में बाईं ओर लग कर निकल गई थी। छोटी बेटी लाडो के मुंह के पास गोली लगकर पार हो गई थी।