America: Govt Lawyer Who Accused Adani Of Bribery Will Resign, Will Leave The Post Before Trump’s Arrival – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


America: Govt lawyer who accused Adani of bribery will resign, will leave the post before Trump's arrival

गौतम अदाणी।
– फोटो : ANI

विस्तार


अमेरिका में अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी और उसके अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के कथित आरोप लगाने वाले संघीय अभियोजक (सरकारी वकील) ब्रायन पीस ने इस्तीफा देने का एलान किया है। वे 10 जनवरी को इस्तीफा दे देंगे। पीस को राष्ट्रपति जो बाइडन ने नियुक्त किया था। पीस ने कहा है किवो राष्ट्रपति चुने गए डॉनल्ड ट्रंप के कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही अपना पद छोड़ देंगे।

Trending Videos

कौन हैं ब्रायन पीस?

53 साल के ब्रायन पीस न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के रहने वाले है। पीस ने बुधवार को एक बयान जारी कर अपने इस्तीफे का एलान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के संघीय अभियोजक के रूप में काम करना उनके लिए जीवनभर न भूलने वाला अनुभव रहेगा। पीस को राष्ट्रपति बाइडेन ने 2021 में नियुक्त किया था। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालने वाले हैं, इसे देखते हुए पीस ने पद छोड़ने का फैसला किया। जनवरी 2025 में निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद पीस की जगह कैरोलिन पोकॉर्नी लेंगे। उन्हें न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के लिए कार्यवाहक संघीय अभियोजक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

अदाणी समूह ने पीस की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन किया  है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने एक बयान में कहा था कि गौतम अदाणी, सागर अदाणी और वरिष्ठ निदेशक विनीत जैन अमेरिकी न्याय विभाग के रिश्वतखोरी के सभी आरोपों से मुक्त हैं।

अमेरिका में लगे आरोपों को अदाणी समूह ने सिरे से नकारा

एजीईएल ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के अधिकारियों- गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और वरिष्ठ निदेशक विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून (एफसीपीए) के तहत रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जो कि पूरी तरह गलत और निराधार हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने बयान में कहा था कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से संबंधित आरोप में केवल अजूर पॉवर के रंजीत गुप्ता, सिरिल कैबेंस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल और सीडीपीक्यू (कैस डे डेपॉट एट प्लेसमेंट डू क्यूबेक- कनाडाई संस्थागत निवेशक और अजूर के सबसे बड़े शेयरधारक) का नाम शामिल है। बयान के अनुसार अदाणी समूह के किसी भी अधिकारी का नाम इसमें नहीं है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here