55 साल की उम्र में इंटर की परीक्षा में पाए 76 फीसदी अंक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती इसको पंजाबी कॉलोनी जसपुर की रहने वाली अमरजीत कौर ने साबित किया है। अमरजीत कौर ने 55 वर्ष की आयु में उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। खास बात यह है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हाेंने यू-ट्यूब की मदद ली। उनके प्रदर्शन से उत्साहित परिजन उन्हें अब स्नातक की पढ़ाई के लिए भी प्रोत्साहित कर हरे हैं।
अमरजीत कौर ने बताया कि 1988 में उनकी शादी हुई थी। शादी से दो साल पहले 1986 में हाईस्कूल करने के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। पढ़ने का बहुत शौक था लेकिन बच्चों के लालन-पालन की जिम्मेदारी के कारण वह आगे पढ़ने के अपने अरमान पूरे नहीं कर सकीं। बच्चे अपने पैरों पर खड़े हुए तो उन्होंने मां को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और अमरजीत दोबारा पढ़ाई में जुट गईं। 38 साल बाद नए सिरे से शुरूआत करने पर पहले बहुत अजीब लगा लेकिन उनकी जिद और पढ़ाई के प्रति जुनून ने सब कुछ आसान कर दिया। वे कहती हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। हमेशा जिज्ञासु बने रहना चाहिए।