10:41 AM, 18-Jul-2024
अमर उजाला हर साल टाॅपर्स का करता है सम्मान
बताते चलें कि अमर उजाला हर साल प्रदेश में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में टाॅपर्स का सम्मान करता है। इस समारोह के दाैरान ट्रेडिंग गुरुकुल सोनीपत के निदेशक रवींद्र भारद्वाज का बताैर पाॅवर्ड स्पाॅन्सर व एलएसबीटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पानीपत के एमडी वीरेंद्र साहनी, जेनेसिस क्लासिस के एमडी जितेंद्र अहलावत व एमआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झज्जर के चेयरमैन सोमबीर कोडान का बताैर को-स्पाॅन्सर सहयोग रहेगा।
10:20 AM, 18-Jul-2024
11 बजे तक करवाना होगा पंजीकरण
समारोह की शुरूआत से पूर्व विद्यार्थियों को 11 बजे तक कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में पहुंचकर पंजीकरण करवाना होगा। सीएम के हाथों सम्मान पाने के लिए जहां मेधावियों में खासी उत्सुकता बनी हुई है, वहीं उनके अभिभावक व शिक्षकगण भी काफी उत्साहित हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व अधिकारी भी माैजूद रहेंगे।
10:11 AM, 18-Jul-2024
Medhavi Samman Samaroh Live: हरियाणा के 300 विद्यार्थियों को आज किया जाएगा सम्मानित, सीएम सैनी पहनाएंगे मेडल
कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बूते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावियों को अमर उजाला सम्मानित करेगा। मेधावियों को यह सम्मान कर्णनगरी करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कर कमलों से मिलेगा।
अमर उजाला की ओर से 18 जुलाई को करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर 10वीं और 12वीं कक्षा के टापर्स को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाएंगे।
इन मेधावियों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अपने-अपने जिलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर जिलों का नाम रोशन किया है। इन्हीं विद्यार्थियों को अब इस प्रदेश स्तरीय समारोह में सम्मान से नवाजा जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 300 मेधावियों को पदक व प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।