Amar Ujala Medhavi Samman Award Ceremony 2024 In Dehradun Today Cm Dhami Will Give Honour – Amar Ujala Hindi News Live

0
50


12:40 PM, 24-Aug-2024

मेधावियों ने सीएम धामी के साथ ली सेल्फी


कार्यक्रम में पहुंचे मेधावियों ने सम्मान पाने के बाद सीएम धामी के साथ सेल्फी भी ली। सीएम ने सम्मानित होने वाले सभी होनहारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

12:33 PM, 24-Aug-2024

सीएम धामी ने मेधावियों को किया सम्मानित

सीएम धामी और शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के होनहारों को सम्मानित किया। दसवीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और 12वीं के होनहारों को लैपटाॅप दिया गया।

12:23 PM, 24-Aug-2024

अपने-अपने क्षेत्र में नेता बनें- सीएम धामी


सीएम धामी ने कहा कि हमारी किस क्षेत्र में रूचि है हमें यह पहचानना चाहिए। हमें उस क्षेत्र में पूरे मन से काम करना चाहिए। आप जिस भी क्षेत्र में जाएं उस क्षेत्र के नेता बनें। ऐसी योजना तैयार करें कि आप उस क्षेत्र को लीड करें।

12:08 PM, 24-Aug-2024

जीवन में विकल्प रहित संकल्प लीजिए, तभी सपने पूरे होंगे-सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा कि हमें सपने जरूर देखने चाहिए। आप जीवन में संकल्प लीजिए। लेकिन ध्यान रहे कि संकल्प में कोइ विकल्प ना हो। जिस दिन आपके संकल्प में विकल्प आ गया, आपकी मंजिल दूर हो जाएगी।

11:53 AM, 24-Aug-2024

विषम हालातों में पाया मुकाम, हमें आप पर गर्व है- सीएम धामी

सीएम धामी ने होनहारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप सब हमारे राज्य का भविष्य हैं। आप मेधावियों ने हम सबको गौरवांवित किया है। अभी यह शुरुआत है। यह मत सोचना कि आप सिर्फ परिवार के बेटे हो। सम्मानित होने के बाद आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। यहां समाज की भावना आपसे जुड़ गई है। मोहल्ले शहर प्रदेश की उम्मीदें हैं आपसे। आपकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगी। आप आने वाली पीढ़ियों के लिए उत्प्रेरक बनेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे हैं। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने बहुत विषम परिस्थितियों में यह मुकाम पाया। कहा कि पीयूष ने विषम परिस्थितियों में यह मुकाम पाया है।  कंचन गार्ड की बेटी हैं। उनकी सफलता उदाहरण है। अंशुल नेगी हों या आयुष अवस्थी सभी उदाहरण हैं हमारे लिए। ऐसा लग रहा है हम खुद को सम्मानित कर रहे। नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम मिलेगा। रोजगार परक शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। 

11:40 AM, 24-Aug-2024

शिक्षा मंत्री ने मेधावियों को किया संबोधित


शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत
– फोटो : अमर उजाला

शिक्षा मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने कार्यक्रम में पहुंचे मेधावियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा हमारे होनहार देश का भविष्य हैं। कठिन हालातों में भी बच्चों ने बेहतर मुकाम पाया है। अमर उजाला की विश्वसनीयता है, लोगों को विश्वास है। अमर उजाला की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं तक 600 से लेकर 1200 तक की धनराशि हर महीने दी जाएगी।

11:27 AM, 24-Aug-2024

कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी और शिक्षा मंत्री


अमर उजाला उत्तराखंड मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत पहुंच चुके हैं।

11:26 AM, 24-Aug-2024

10वीं में इन्हें मिलेगा सम्मान


हाईस्कूल के प्रदेश स्तरीय टॉपर्स में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत, जनता एचएसएस मनीपुर चाक रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा और एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल के आयुष को सम्मानित किया जाएगा।

11:25 AM, 24-Aug-2024

12वीं में इन्हें मिलेगा सम्मान

समारोह में सम्मानित होने वाले प्रदेश स्तरीय इंटरमीडिएट के टॉपर्स में विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया, एचजीसी एसवीएम इंटर कॉलेज हल्द्वानी की कंचन जोशी, एपीआईसी रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी, एसवीएमआईसी ऋषिकेश के हरिश्चंद बिजल्वाण और जीजीडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आयुष अवस्थी शामिल हैं।

10:23 AM, 24-Aug-2024

13 जिलों के टॉपर्स को सम्मानित करेंगे सीएम

इसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों के टॉपर्स शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आठ टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 108 टॉपर्स को भी मेधावी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here