{“_id”:”675e6aee3b85db6fb00e764d”,”slug”:”amar-ujala-jyotish-mahakumbh-2024-will-held-in-dehradun-on-28-and-29-december-famous-astrologer-come-2024-12-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jyotish Mahakumbh: देहरादून में 28-29 दिसंबर को होगा ज्योतिषियों का महाकुंभ, ले सकेंगे परामर्श”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ज्योतिष – फोटो : adobe stock
विस्तार
द्रोणनगरी (देहरादून) में फिर ज्योतिषियों का महाकुंभ होने जा रहा है। 28 और 29 दिसंबर को होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में देश और प्रदेश के नामी ज्योतिषाचार्य, अंक व वास्तु शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ, टैरो कार्ड व हैंडराइटिंग एक्सपर्ट आ रहे हैं।
Trending Videos
ज्योतिषियों के बीच होने वाले विचार मंथन में भविष्य की कई रोचक और रहस्यमयी घटनाओं से पर्दा उठेगा। ज्योतिष गणना के जरिये वे बताएंगे कि आने वाला वर्ष 2025 देश और दुनिया को किस तरह से प्रभावित करेगा। महाकुंभ में लोग अपने और अपनों का भविष्य फल के बारे में निशुल्क परामर्श ले सकेंगे।
महाकुंभ का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे करेंगे। उद्घाटन सत्र के बाद लोग ज्योतिषियों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। ज्योतिष विधा के महारथी जन्मपत्री, हाथों की रेखाओं, हस्ताक्षर, मस्तिष्क और पांव की रेखाओं को भी पढ़कर भविष्य बताएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 29 की शाम महाकुंभ का समापन करेंगे। इस दौरान वह ज्योतिष के क्षेत्र में अमूल्य योगदान और उत्कृष्ट सेवा देने वाले ज्योतिषाचार्यों को सम्मानित भी करेंगे। दूसरे दिन भविष्य का अनुमान लगाने वाले विद्वानों के मध्य संवाद भी होगा।