{“_id”:”678c411c3c8e796ea10dcae5″,”slug”:”amar-ujala-astrology-mahakumbh-will-be-held-in-prayagraj-on-25th-january-2025-01-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amar Ujala Jyotish Mahakumbh : अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव 25 जनवरी को प्रयागराज में, जान सकेंगे समाधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महोत्सव के उद्घाटन सत्र को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक संबोधित करेंगे। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर 144 साल बाद बने योग के तहत चल रहे महाकुंभ के अवसर पर अमर उजाला भी एक पहल करने जा रहा है। इस 25 जनवरी को महाकुंभ नगर में अमर उजाला और उससे जुड़े उपक्रम जीवांजलि और माय ज्योतिष की ओर से ‘अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव’ का आयोजन होने जा रहा है। कई ज्योतिषाचार्य और इस विषय से जुड़े विद्वान महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।
Trending Videos
महोत्सव का उद्देश्य
ज्योतिष शास्त्र के अद्भुत विज्ञान और इसकी गहराई के बारे में सार्थक विमर्श करना और उसे ज्योतिष में रुचि रखने वालों तक पहुंचाना इस महोत्सव का उद्देश्य है। महाकुंभ के ही अवसर पर इस महोत्सव का आयोजन होना इसकी सार्थकता को और विस्तार देगा।
उद्घाटन सत्र में आएंगे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ज्योतिषियों के वक्तव्य भी होंगे
महोत्सव के उद्घाटन सत्र को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक संबोधित करेंगे। उनके संबोधन के बाद महोत्सव में बतौर विशेष अतिथि सम्मिलित होने वाले ज्योतिष विशेषज्ञों के वक्तव्य होंगे। ये सभी विशेषज्ञ ज्योतिष विषय से जुड़े उनके शोध और ज्योतिष विज्ञान के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालेंगे।
अलग-अलग सत्रों में होगा विमर्श
उद्घाटन के बाद ज्योतिष सूत्रों पर विमर्श के लिए सत्र होगा। इसमें विषय विशेषज्ञ यह बताएंगे कि ज्योतिष और धर्म के बीच क्या संबंध है? साथ ही ज्योतिष के साथ सामंजस्य बैठाते हुए कैसे इसे जीवन में उतारा जा सकता है। महोत्सव के दौरान प्रश्न-उत्तर का सत्र भी होगा। इसमें कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रतिभागी अलग-अलग विषयों पर ज्योतिषाचार्यों से प्रश्न पूछ सकेंगे। एक और सत्र के दौरान ग्रहों के गोचर से राशि पर पड़ने वाले प्रभावों पर विमर्श किया जाएगा।
महोत्सव में ज्योतिषाचार्य और विद्वान शामिल होंगे
‘अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ महोत्सव’ में वक्ता और विशेष अतिथि के तौर पर अनिल वत्स, जीडी वशिष्ठ, पंडित जयप्रकाश शर्मा, अजय लूथरा, संजीव श्रीवास्तव, दामोदर बंसल, अजय भांबी जैसे कई गणमान्य ज्योतिषाचार्य और विद्वान सम्मिलित होंगे। शुभेष शर्मन कुंभ के इतिहास और ज्योतिष शास्त्र के बीच संबंधों पर अपनी बात रखेंगे।