Alwar News: Leaking Cylinder In The House Caught Fire, Young Man Got Burnt While Trying To Take It Out – Amar Ujala Hindi News Live

0
61


Alwar News: Leaking cylinder in the house caught fire, young man got burnt while trying to take it out

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अलवर शहर के एमआईए थाना अंतर्गत गुदपुर निवासी युवक घर में रखे सिलेंडर में लीकेज के चलते उसे घर से बाहर निकालने लगा तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिससे युवक झुलस गया। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पीड़ित के परिजन रवीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय घायल अखिलेश कुमार गुदपुर का रहने वाला है। कल घर का सिलेंडर लीक हो रहा था, तभी अखिलेश सिलेंडर को घर से बाहर निकलने लगा तो अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिसके कारण वह झुलस गया। परिजनों ने तुरंत युवक पर लगी आग को बुझाया और उसे गंभीर अवस्था में अलवर के जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उसको प्राथमिक उपचार दिया गया। परिजनों का कहना है कि सारे घरवाले घर पर ही थे इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया नहीं तो सिलेंडर भी फट सकता था, फिलहाल जिला अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here