Alwar News: Demanded Bribe To Pass Bill Of 7 Lakhs, 3 People Including Cmho Executive Engineer Detained – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


Alwar News: Demanded bribe to pass bill of 7 lakhs, 3 people including CMHO executive engineer detained

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने अलवर शहर के CMHO के अधिशासी अभियंता समेत तीन लोगों को सात लाख का बिल पास कराने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। ACB टीम के अधिकारी सजन कुमार ने बताया कि एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में रिश्वत लेने के एवज में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को दस्तयाब किया गया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने जुलाई महीने में शिकायत दी थी कि किसी बिल को पास करने में 3 लोग उससे रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं, जिस पर एसीबी ने पूरी जांच करने के बाद आज कार्रवाई करते हुए एक्सईएएन जगलाल मीणा, डबल एओ सीताराम और संविदा पर लगे एक अन्य व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने परिवादी से बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी।

बहरहाल एसीबी की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं मौके से टीम ने एक लाख रुपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि लालसोट में बनाई जा रही किसी बिल्डिंग का सात लाख का बिल बकाया चल रहा था और एक्सईएन और डबल एओ इसके बदले में एक लाख की मांग कर रहे था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी जयपुर को दी थी, जिस पर आज यह कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम देर शाम को ही सामान्य चिकित्सालय के गेट पर पहुंच गई थी, जहां आरोपियों ने यह रकम लेना तय किया था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here