प्रांत प्रचारक बैठक
– फोटो : ANI (Video Grab)
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुक्रवार को रांची में हुई। संघ के प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और सभी प्रांत प्रचारकों समेत समेत अन्य शीर्ष नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्तमान समय में देशभर में संघ की 73,000 शाखाएं हैं। देशभर में प्रत्येक मंडल में कम से कम एक शाखा स्थापित करने का प्रयास जारी है।
#WATCH | All India “Prant Pracharak Baithak” of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) started today in Ranchi, Jharkhand. This meeting will continue till 6 pm, 14th July. RSS chief Mohan Bhagwat and other officials of the organisation are present in the meeting.
In the meeting,… pic.twitter.com/tgC4gw4QOm
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सुनील अंबेकर ने बताया कि बैठक के दौरान आरएसएस के आगामी शताब्दी वर्ष समारोह पर भी चर्चा की जाएगी। अगले साल विजयदशमी के मौके पर संगठन के 100 साल पूरे हो जाएंगे। इस बैठक में अगले साल के लिए विभिन्न संगठनात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ मोहन भागवत के दौरे पर भी चर्चा हुई। इस चर्चा में प्रांत प्रचारक भी शामिल थे। ये प्रांत प्रचारक संघ के 46 संगठनात्मक प्रांतों की देखरेख करते हैं। इस बैठक का समापन 14 जुलाई को होगा।