केकड़ी जिले के सीटी थानांतर्गत जूनिया गांव में एक कलयुगी बेटे द्वारा बाप की आंखों में लालमिर्च डालकर मां-बाप और बहन को घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने बेटे के खिलाफ एसपी के समक्ष फरियाद पेश की है।
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मां-बाप की सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले श्रवण कुमार के इस देश में बदरंग होते रिश्तों का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक कलयुगी बेटे ने अपने बाप की आंखों में लाल मिर्च झोंककर उसे अपनी मां व बहन के साथ घर से बाहर निकाल दिया। घर से दर-बदर ये लोग फिलहाल पड़ोसियों के यहां शरण लेने को मजबूर हैं।
केकड़ी जिले के सीटी थाने के ग्राम जूनिया के मनीराम रैगर व उसकी पत्नी मीरादेवी रैगर ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को ज्ञापन देकर बताया कि उनका बेटा बबलू रैगर और उसकी बहू मंजू रैगर आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। गुरुवार की रात वे दोनों पति-पत्नी अपनी बेटी के साथ सो रहे थे। इसी दौरान उनका बेटा बबलू रैगर आया और उनकी आंखों में लाल मिर्च डाल दी और उन्हें, उनकी पत्नी व बेटी के साथ घर से बाहर निकाल दिया। चीख-पुकार सुनकर आए मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करवाकर मामला शांत कराया।
पीड़ित ने ज्ञापन में बताया कि पहले भी उनके बेटे बबलू ने उनके ननिहाल की जमीन बेच दी और उसके पैसे हड़प लिए। बेटे की पत्नी सरकारी नौकरी में है। बेटे और बहू आए दिन कभी गुंडों से मरवाने की तो कभी चाकू दिखाकर मारने की धमकी देते हैं। जान का खतरा पाकर उन्होंने पहले भी इस संबंध में सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़ित दंपति ने बेटी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर जान की सुरक्षा व अपने बेटे-बहू के खिलाफ कार्रवाई करने की फरियाद की है।