Ajmer News: District Level Clg Meeting In View Of Festivals, Sp Gave Instructions For Special Monitoring – Ajmer News

0
55


आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसपी देवेंद्र विश्नोई ने शहर में विशेष निगरानी रखने के निर्देश देते हुए शहर में यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की।


Ajmer News: District level CLG meeting in view of festivals, SP gave instructions for special monitoring

जिला स्तरीय सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

Trending Videos



विस्तार


त्योहारों के मद्देनजर जिला पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है। त्योहार के समय शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस लाईन अजमेर स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में जिला अजमेर के जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। 

Trending Videos

बैठक में उपस्थित सदस्यों के साथ आने वाले दिनों में त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था, शहर की यातायात व्यवस्था तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण को उपवर्ग में विभाजित करने संबंधी पारित निर्णय के परिप्रेक्ष्य में भविष्य में उत्पन्न होने वाली कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही इस संबंध में सदस्यों को अप्रिय घटना को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने हेतु आग्रह किया गया। 

बैठक में उपस्थित सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसपी बिश्नोई ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर सभी सदस्यों को सुझाव दिए गए हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here