Ajmer: Advocate Kashif Zubairi Said In Dargah Case, Claimed For Cheap Popularity, Will Also Present The Book – Ajmer News

0
5


Ajmer: Advocate Kashif Zubairi said in Dargah case, claimed for cheap popularity, will also present the book

हाईकोर्ट के एडवोकेट काशिफ ज़ुबैरी

विस्तार


अजमेर दरगाह में मंदिर होने को लेकर दायर याचिका के मामले में हाईकोर्ट के एडवोकेट काशिफ ज़ुबैरी ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह हजारों साल पुरानी है और इसे लेकर हम एक किताब पेश करेंगे, जो इस ऐतिहासिक स्थल के बारे में तथ्यों को स्पष्ट करेगी। विष्णु गुप्ता का यह दावा सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है।

Trending Videos

काशिफ ज़ुबैरी ने एक प्रेस वार्ता में दरगाह के इतिहास से जुड़े दस्तावेजों को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने बताया कि विष्णु गुप्ता का दावा देश में विवाद और तनाव पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है। उनका कहना था कि गुप्ता ने अपने बयान में खुद को खतरे में बताया है लेकिन यह केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया प्रयास है।

काशिफ ज़ुबैरी ने अजमेर कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की, जिसमें उन्होंने कहा कि वे इस मामले में एक हितकारी व्यक्ति के रूप में पार्टी बनना चाहते हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट से अपील की गई थी कि सुनवाई शनिवार को हो और इसी को देखते हुए कोर्ट ने अगली तारीख 1 मार्च तय की है।

जुबैरी ने बताया कि वे न्यायालय को यह बताएंगे कि गुप्ता का दावा झूठा और राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया है। इस दौरान उनके साथ एडवोकेट रईस अहमद (टोंक), दानिश जेहन, आतिफ देशवाली और मुजाहिद भी मौजूद थे।

 

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here