Ajmer : 3 Thieves Of Mogya Bawri Gang Caught By Police, During Interrogation Confessed To Committing 7 Crimes – Amar Ujala Hindi News Live

0
41


Ajmer : 3 thieves of Mogya Bawri gang caught by police, during interrogation confessed to committing 7 crimes

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अजमेर की श्रीनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोग्या बावरी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश व एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा के सुपरविजन में श्रीनगर थाना पुलिस ने चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाना पुलिस को निर्देश दिए थे। 

Trending Videos

मामले में थानाधिकारी जसवंत सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मोग्या बावरी गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगहों से चुराई हुई चार मोटर साइकिलें बरामद की हैं। 

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई को वीर चौराहा निवासी रंजीत ने अपनी मोटर साइकिल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू, शंकरलाल बावरी और लक्ष्मण बावरी को गिरफ्तार किया है। 

एएसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने सात अन्य वारदातें करना भी कबूल किया है, जिनमें कानपुरा गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र से पंखे व अन्य सामान की चोरी, श्रीनगर के पास पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर के दानपात्र से रुपयों की चोरी, केकड़ी से बाइक, पुरानी टोंक के पास फार्म हाउस से बाइक चोरी, नासीरदा बालाजी मंदिर जिला टोंक में दानपात्र की चोरी करने के प्रयास सहित केकड़ी शहर से दो मोटर साइकिलों की चोरी करना शामिल है, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here