दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण
– फोटो : एएनआई
विस्तार
राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति कम होने के साथ ही वायु गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस होने लगी है। एक तरफ तापमान गिरने से ठंड और दूसरी तरफ प्रदूषण की मार लोगों पर पड़ रही है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब श्रेणी में है। इसमें रविवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई है। वहीं, यह इस माह का सबसे अधिक एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। उधर, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों और कॉलेजों में ग्रैप-3 के तहत कक्षा पांच तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएंगी।