Aim Was To Kill Dawood Ibrahim, She Left Burqa And Took Up Gun, Became A Gangster, Know Who Sapna Didi Was – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


aim was to kill Dawood Ibrahim, she left burqa and took up gun, became a gangster, know who Sapna Didi was

दाऊद से बदला लेने के लिए बनी गैंगस्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


1993 मुंबई बम धमाकों मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को मारना उसका मकसद था। अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए उसने मुंबई अंडरवर्ल्ड में कदम रखा और गैंगस्टर बन गई। उसने डॉन को मारने की साजिश भी रची लेकिन ऐन वक्त पर उसकी हत्या कर दी गई। यूं तो दाऊद के दुश्मनों की फेहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन उसकी एक दुश्मन ऐसी भी है जो आज भी गुमनाम है। हाल ही में पत्रकार हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई में दाऊद की इस दुश्मन का जिक्र किया गया है। अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद की इस दुश्मन का नाम है सपना दीदी। आइये जानते कौन थी सपना दीदी और उसने क्यों अंडरवर्ल्ड में कदम रखा, उसका मकसद क्या था?

Trending Videos

हुसैन जैदी की किताब में सपना दीदी को फेम फेटेल और बदला लेने वाली परी कहा गया है। किताब में मुंबई के गैंगस्टर और दाऊद के प्रतिद्वंदी हुसैन उस्तारा के हवाले से सपना दीदी की पूरी कहानी बताई गई है। इसके मुताबिक सपना दीदी का असली नाम अशरफ था। मुंबई के मुस्लिम परिवार में जन्मी अशरफ की मुलाकात महमूद खान नाम के एक गैंगस्टर से हुई। अशरफ ने महमूद खान से शादी कर ली। उसे पता नहीं था कि महमूद एक गैंगस्टर है और उसका अंडरवर्ल्ड से संबंध है।

एक बार जब अशरफ और महमूद दुबई से लौट रहे थे तो मुंबई एयरपोर्ट पर महमूद की अशरफ के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पति की हत्या के बाद अशरफ सदमे में चली गई। काफी समय बाद अशरफ को पता चला कि उसके पति की हत्या दाऊद इब्राहिम ने कराई थी। इसके बाद अशरफ ने डॉन दाऊद से बदला लेने का फैसला किया। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here