ममता बनर्जी के साथ बैठक के लिए तैयार हैं डॉक्टर्स
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में प्रशिक्षु महिला से दुष्कर्म और हत्या के मामले में प्रदर्शनकारियों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की। ममता बनर्जी से मुलाकात करने के बाद डॉक्टरों ने बंगाल सरकार को एक मेल भेजा, जिसमें उन्होंने गतिरोध को सुलझाने के लिए ममता बनर्जी के साथ बैठक की इच्छा जताई। ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को आज शाम छह बजे अपने आवास पर मिलने बुलाया। बता दें कि गुरुवार को डॉक्टरों का एक दल बैठक के लिए नबन्ना पहुंचा था, लेकिन यह बैठक नहीं हो पाई थी। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे बैठक स्थल पर नहीं आए। हालांकि, शनिवार को मुख्यमंत्री खुद प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने आईं।
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case: West Bengal CM Mamata Banerjee is scheduled to hold a meeting with junior doctors at 6 pm today at her residence, with a delegation of 15 representatives: West Bengal Chief Secretary Manoj Pant
— ANI (@ANI) September 14, 2024
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हम अपनी पांच मांगों के साथ सरकार से किसी भी चर्चा के लिए तैयार हैं। यह कोई अनुचित मांग नहीं है। सीएम ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों पर गौर करेंगी और कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, मैं यहां आपसे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि दीदी के तौर पर मिलने आई हूं। मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है। कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे मैं रात भर परेशान रही।”
क्या है पूरा मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना नौ अगस्त की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। आठ अगस्त को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात के 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।