इस्राइल-हिजबुल्ला के बीच युद्ध विराम
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
14 महीने से पश्चिम एशिया में कई मोर्चों पर लड़ाई चल रही है। हालांकि, शांति की एक पहल के रूप में इस्राइल और हिजबुल्ला ने शुरुआती दो महीने के लिए युद्ध विराम कर लिया। यह समझौता लेबनान और इस्राइल के लाखों निवासियों के लिए राहत लेकर आया है जो करीब एक साल से अपने घरों से दूर हैं। युद्ध विराम लागू होने के साथ ही लेबनान और इस्राइल दोनों देशों के हजारों लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं।
युद्ध शुरू होने के बाद से पश्चिम एशिया में प्रगति का यह पहला बड़ा संकेत है। इस्राइल-हिजबुल्ला के बीच युद्ध विराम के बाद अब दुनिया की निगाहें गाजा युद्ध पर हैं। गाजा में रहने वाले लाखों फलस्तीनियों और हमास की कैद में फंसे बंधकों के परिवारों के लिए अभी भी अच्छी खबर का इंतजार है।
आइये जानते हैं कि इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच क्या समझौता हुआ है? गाजा में अभी क्या हो रहा है? क्या इस्राइल हिजबुल्ला के बाद हमास के साथ समझौता करेगा? इस्राइली बंधकों का क्या होगा? फलस्तीनियों नागरिकों की हालत क्या है?