06:20 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: अफगानिस्तान की पारी समाप्त
इब्राहिम जादरान के 177 रनों की पारी की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शुरुआत में ही अफगानिस्तान को तीन झटके दिए। हालांकि, जादरान ने शाहिदी के साथ मिलकर पारी को संभाला और ऐतिहासिक पारी खेली जिससे अफगानिस्तान 50 ओवर में सात विकेट पर 325 रन बनाने में सफल रहा।
शुरुआती झटकों के बाद जादरान ने कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की। शाहिदी के आउट होने के बाद भी जादरान अपनी पारी को संभाले रहे और उन्होंने शतक जड़ा। इसके बाद भी उन्होंने रन गति धीमी नहीं पड़ने दी। जादरान ने 146 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में सफल रहे। अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।
अफगानिस्तान के लिए जादरान के अलावा अजमातुल्लाह ओमरजई ने 41 रन, शाहिदी ने 40 रन और मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 6, सेदिकुल्लाह अटल ने 4 और रहमात शाह 4 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने तीन विकेट लिए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन को दो विकेट और जैमी ओवरटन तथा आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।
06:17 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: जादरान आउट हुए
लियाम लिविंगस्टोन ने अंतिम ओवर में इब्राहिम जादरान को आउट कर अफगानिस्तान को छठा झटका दिया। जादरान 146 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 177 रन बनाकर आउट हुए। यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
05:59 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: अफगानिस्तान का स्कोर 270 के पार
इब्राहिम जादरान की शानदार बल्लेाजी की मदद से अफगानिस्तान का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 275 के पार पहुंच गया है। जादरान 150 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ मोहम्मद नबी हैं। 46 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 276 रन है।
05:29 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: ओमरजई अर्धशतक से चूके
जैमी ओवरटन ने अजमातुल्लाह ओमरजई को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया है। अजमातुल्लाह 31 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। ओमरजई के पास अर्धशतक लगाने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। इब्राहिम जादरान हालांकि, अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान ने 40 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 212 रन बना लिए हैं।
05:12 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: जादरान का शतक
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में शतक जड़ दिया है। जादरान ने ऐसे समय अफगानिस्तान की पारी को संभाला जब टीम मुश्किल स्थिति में थी। उन्होंने हशमातुल्लाह शाहिदी के साथ शतकीय साझेदारी की और अब खुद शतक जड़ने में सफल रहे। जादरान ने 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। वह इस टूर्नामेंट में भी अफगानिस्तान के लिए ऐसा करने में सफल रहे। जादरान की शानदार पारी की मदद से अफगानिस्तान ने 37 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 190 रन बना लिए हैं।
05:04 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: जादरान शतक के करीब
इब्राहिम जादरान शतक के करीब पहुंच गए हैं। शाहिदी के आउट होने के बाद जादरान ने अजमातुल्लाह ओमरजई के साथ मिलकर साझेदारी निभाई है जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 35 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 172 रन हो गया है।
04:36 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: हशमातुल्लाह अर्धशतक से चूके
आदिल राशिद ने हशमातुल्लाह शाहिदी को आउट कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। शाहिदी और इब्राहिम जादरान के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी, लेकिन आदिल ने इस साझेदारी को तोड़ा। शाहिदी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन राशिद ने उन्हें पचासा पूरा करने नहीं दिया। शाहिदी 67 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए।
04:14 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: इब्राहिम जादरान का पचासा
इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़कर अफगानिस्तान की पारी को संभाल लिया है। जादरान का वनडे में यह आठवां पचासा है। उन्होंने इसके साथ ही हशमातुल्लाह शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है।
04:08 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: जादरान-हशमातुल्लाह ने संभाला
शुरुआती झटकों के बाद हशमातुल्लाह शाहिदी और इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। 22 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन है। इससे पहले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अफगानिस्तान को तीन झटके दिए थे।
03:27 PM, 26-Feb-2025
AFG vs ENG Live: रहमत शाह आउट
अफगानिस्तान को तीसरा झटका भी जोफ्रा आर्चर ने दिया। उन्होंने रहमत शाह को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर इब्राहिम जादरान और हशमतुल्लाह शहीदी हैं। 11 ओवर के बाद स्कोर 40/3 है।