Afg Vs Aus Champions Trophy Live: Afghanistan Vs Australia Toss Match Scorecard Lahore Stadium Updates – Amar Ujala Hindi News Live

0
5


06:41 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है। मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

06:04 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान की पारी समाप्त

सेदिकुल्लाह अटल और अजमातुल्लाह ओमरजई के अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। सेदिकुल्लाह ने 95 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 और ओमरजई ने 63 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली जिससे अफगानिस्तान 50 ओवर में 273 रन बनाने में सफल रहा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और सेदिकुल्लाह और ओमरजई ने शानदार पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह और ओमरजई के अलावा इब्राहिम जादरान ने 22 रन, राशिद खान ने 19, रहमत शाह ने 12, नूर अहमद ने 6, गुलबदिन नईब ने 4 और मोहम्मद नबी ने 1 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट झटके, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा नाथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया। 

05:50 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: ओमरजई का पचासा

अफगानिस्तान के अजमातुल्लाह ओमरजई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। अफगानिस्तान ने 48 ओवर की समाप्ति के बाद आठ विकेट पर 254 रन बना लिए हैं। 

05:38 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: राशिद खान आउट हुए

राशिद खान अपने विकेट गंवा बैठे हैं और आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए हैं। राशिद 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। 

05:15 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: गुलबदिन नईब आउट

नाथन एलिस ने गुलबदिन नईब को आउट कर अफगानिस्तान को सातवां झटका दिया है। नईब 12 गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 40 ओवर की समाप्ति तक सात विकेट पर 199 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर अजमातुल्लाह ओमरजई और राशिद खान मौजूद हैं। 

04:58 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान को छठा झटका

मोहम्मद नबी के रूप में अफगानिस्तान को छठा झटका लगा है। नबी तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए हैं। नबी एक रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई है और उसने 182 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं। 

04:50 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान को पांचवां झटका

अफगानिस्तान को 176 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। एडम जैम्पा ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को लाबुशेन के हाथों कैच कराया। शाहिदी ने 20 रन बनाए। फिलहाल अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी क्रीज पर हैं।

04:33 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: सेदिकुल्लाह शतक से चूके

तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने सेदिकुल्लाह अटल को आउट कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। सेदिकुल्लाह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जॉनसन ने स्मिथ के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। सेदिकुल्लाह 95 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। सेदिकुल्लाह ने शाहिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। 

04:29 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: सेदिकुल्लाह की शानदार पारी

सेदिकुल्लाह की शानदार पारी जारी है जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। अफगानिस्तान ने 29 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। सेदिकुल्लाह 83 रन और शाहिदी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

04:01 PM, 28-Feb-2025

AFG vs AUS Live Score: सेदिकुल्लाह का पचासा

अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। सेदिकुल्लाह ने छक्के के साथ पचासा पूरा किया। सेदिकुल्लाह की पारी की मदद से अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here